Shahjahanpur news : शहीदों को नमन कर दी गई श्रद्धांजलि
नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शहीद दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

shahjahanpur
9:47 PM, December 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार को नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शहीद दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शाहजहांपुर के स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह आदि शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान प्रधानाचार्य आर डी तिवारी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें इनके बलिदान को याद रखते हुए हमेशा देश सेवा में तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज मिश्र, अभिषेक शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे।



