Sonbhadra News : दीपावली,धनतेरस, छठ पूजा समेत आगामी पर्वों के बावत पीस कमेटी की हुई बैठक
आगामी पर्वों के बावत आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

सोनभद्र
8:17 AM, October 16, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना परिसर में बुधवार को लगभग पांच बजे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ।
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आगामी दीपावली पर्व के मध्य नजर इलाके में स्थित सोना चांदी की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से संबंधित बड़े प्रतिष्ठित व्यवसाय अपने-अपने दुकानों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं साथ ही साथ प्रतिष्ठान में आए हुए धन को समुचित व्यवस्था के तहत रखें व इलाके में विभिन्न जगहों पर होने वाले छठ पर्व पर कमेटी के लोग अपने वॉलिंटियरों से विशेष तौर पर निगरानी रखेंगे तथा नदी के किनारे समुचित लाइट के साथ-साथ गहरे पानी की ओर बांस, बल्ले लगाकर सांकेतिक चिन्ह जरुर लगाएंगे।
किसी भी अप्रिय घटना होने पर 112 नंबर के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सूचना अवश्य देंगे तथा पर्व के दौरान इलाके में लगने वाले मुर्गा मीट की दुकानदार अपने-अपने दुकानों को कपड़े से ढक करके ही बिक्री करेंगे। इसमें किसी भी तरह का कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर विरेंद्र गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह,गरीबा पाल,मुन्नू, परमेश्वर सिंह,मु शब्बीर हरपुरा, राम किशुन गौंड, मनीष कुमार,सूरज प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता,ओम रावत,श्रवण कुमार, यदुनाथ प्रधान, प्रभात कुमार,धर्मेन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र कुमार पासवान, मुन्ना लाल गौतम,विनोद कुमार बीडीसी,अजय केशरी, सरजू प्रसाद यादव,अमरेश कुमार, विजय सिंह, कृपा शंकर, पप्पू यादव, राकेश केशरी, सत्येन्द्र कुमार हृदय नारायण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।