Sonbhadra news : दो कारों की जोरदार टक्कर में सवार एक गंभीर व दो मामूली रूप से घायल
गुरमुरा क्षेत्र में दो कारों में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें सवार व्यक्तियों में एक गंभीर और दो मामूली रूप से घायल हो गए।

sonbhadra
12:45 PM, October 16, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन अंतर्गत गुरमुरा क्षेत्र में दो कारों में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें सवार व्यक्तियों में एक गंभीर और दो मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे थाना चोपन के गुरमुरा क्षेत्र में झारखंड राज्य के डाल्टनगंज निवासी सतीश दुबे पुत्र सिद्धेश्वर दुबे (55) व रूपेश कुमार (35) पुत्र संतोष राम जो टाटा हैरियर कार पर सवार हो कर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही मारुति ईको कार से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टाटा हैरियर कार सवार सतीष दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए और साथ में सवार रूपेश कुमार को मामूली आई,जिन्हें मौक पर जुटे लोगों ने ऑटो से डाला स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया वहीं मारुति ईको कार सवार रोहित गुप्ता (35) पुत्र हीरालाल निवासी ओबरा को मामूली रूप से घायल हो गए जिसे टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेज दिया गया ।
मामले में थाना चोपन के क्षेत्रीय उप निरीक्षक रामपेर यादव ने बताया कि दुर्घटना में दो कार क्षतिग्रस्त हो गई है जिस पर सवार में एक गंभीर व दो मामूली रूप से घायल हुए हैं । जिनका उपचार चल रहा है ।