Sonbhadra News : आगामी नवरात्रि व ईद के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक,शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
थानाध्यक्ष की अपील-शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार

सोनभद्र
9:55 PM, March 23, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। आगामी रमजान, ईद, व चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर विंढमगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में रामनवमी सेवा समिति, धर्म गुरुओं, क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से क्षेत्र में शांति पूर्वक अपना त्यौहार मनाने की अपील किया।
इस मौके पर रामनवमी सेवा समिति ने बताया कि कस्बे में महावीरी झंडा समेत में रोड व गलियों में भगवा झंडा, तिलंगी लगाया जाता है। साथ ही साथ नवमी के दिन सैकड़ो महावीरी झंडा के साथ युवाओं की टोली डंडा खेलते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचते हैं, तत्पश्चात लोग अपने-अपने घरों को जाते हैं।
इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता, राम प्रसाद यादव ,आनंद कुमार जायसवाल ,मनीष कुमार ,रामसेवक, राजेश कुमार शर्मा, खुशीहाल यादव ,जोगिंदर सिंह, भगवान दास ,एजाज आलम ,ताज मोहम्मद, ज्वाला प्रसाद, सेककार अहमद, नंदकिशोर गुप्ता, बुदेल चौबे ,रामचंद्र ,दिनेश कुमार यादव, लव कुश चंद्रवंशी, उज्जवल केशरी, जीतेंद्र शर्मा,महेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल कुमार यादव ,अरविंद कुमार यादव ,अशोक कुमार जायसवाल ,सुमित इत्यादि मौजूद रहे।