Sonbhadra news : सौहार्दपूर्ण तरीके देव दीपावली पर्व मनाए जाने को लेकर ओबरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और मर्यादित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से, ओबरा थाने में रविवार, 2 नवंबर को एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

sonbhadra
6:40 PM, November 2, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) आगामी देव दीपावली और इससे जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और मर्यादित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से, ओबरा थाने में रविवार, 2 नवंबर को एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक थाना प्रभारी श्री विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिक संगठनों के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने उपस्थित सभी आयोजकों, गणमान्य नागरिकों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पर्व की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कानून-व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित स्पष्ट निर्देश दिए उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस पूरी तरह चौकन्नी रहेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी। श्री चौरसिया ने कड़ी चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम के दौरान अभद्र व्यवहार या माहौल खराब करने की कोशिश करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आयोजकों से विशेष अपील की कि कार्यक्रमों में केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को ही प्राथमिकता दी जाए। यह सुनिश्चित करना होगा कि अश्लील गाने न बजाए जाएं या ऐसे कोई कृत्य न हों जो सामाजिक सद्भाव या मर्यादा को ठेस पहुँचाएँ। बैठक में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों और पुलिस विभाग के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने पर्व की सफलता के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। विश्व हिंदू महासंघ के सर्वेश दुबे
सामाजिक प्रगति परिषद देव दीपावली कार्यक्रम अध्यक्ष संकट मोचन झा, आयोजन अरविंद सोनी, संयोजक अक्षय पांडे, रणजीत तिवारी, अनिल राय,समीर माली, सौरभ सिंह, व युवा दल मंच देव दीपावली सेक्टर 8 से संस्थापक विपुल शुक्ला अमित उपाध्याय,सभासद नगर पंचायत राकेश पासवान विकास सिंह आनंद जायसवाल ओबरा चौकी इंचार्ज विष्णु प्रभार सिंह एस आई राम लोचन सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में ओबरा में देव दीपावली पर्व को शांति, उल्लास और सांस्कृतिक मर्यादा के साथ मनाने का संकल्प लिया।



