Sonbhadra News : होली व रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
आगामी होली व रमजान को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को प्रभारी निरीक्षक के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग समेत डीजे संचालन भी मौजूद रहे

कौन थाने में पीस कमेटी की बैठक करते थानाध्यक्ष
sonbhadra
7:55 PM, March 2, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाए डीजे- थानाध्यक्ष
कोन (सोनभद्र) । आगामी होली व रमजान को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को प्रभारी निरीक्षक के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग समेत डीजे संचालन भी मौजूद रहे । प्रभारी निरीक्षक ने होली के त्योहार व होलिका दहन व रमजान के बारे में विंदुआर समस्या से रुबरु होते हुए सभी को आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द से त्योहार मनाते की अपील किये इसके अलावा डीजे संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग निर्धारित मानक के अनुसार ही डीजे का आवाज रखें ज्यादा होने पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सदर अब्दुल राजीक,वसीऊल हसन,सरफराज,राजनारायण भारती, श्रवण कन्नौजिया,उमेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।