Sonbhadra news : दीपावली धनतेरस भाइया दुज डाला छठ त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी बैठक संपन्न
त्योहार को आपसी प्रेम सौहार्द भाईचारा से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई।

sonbhadra
7:55 PM, October 16, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन सोनभद्र । स्थानिय थाना परिसर में वृहस्पतिवार की सांय त्योहार को आपसी प्रेम सौहार्द भाईचारा से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह केअध्यक्षता में बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहार धनतेरस दीपावली, छठ पूजा पर्व के मध्य नजर इलाके में स्थित सोना चांदी की दुकान इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से संबंधित बड़े प्रतिष्ठित व्यवसाय अपने-अपने दुकानों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं साथ ही साथ प्रतिष्ठान में आए हुए धन को समुचित व्यवस्था के तहत रखें व इलाके में विभिन्न जगहों पर होने वाले छठ पर्व पर कमेटी के लोग अपने वॉलिंटियरों से विशेष तौर पर निगरानी रखेंगे तथा छठ पूजा में नदी के किनारे समुचित लाइट के साथ-साथ गहरे पानी की ओर बांस, बल्ले लगाकर सांकेतिक चिन्ह जरुर लगाएंगे किसी भी अप्रीय घटना होने पर 112 नंबर के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सूचना तत्काल दे।तथा पर्व के दौरान इलाके में लगने वाले मुर्गा मीट की दुकानदार अपने-अपने दुकानों को कपड़े से ढक करके ही बिक्री करे खुलें में बेचने पर कार्रवाई हो सकती है, बैठक में आये गणमान्य लोगों व ग्राम प्रधानों से मिशन शक्ति के बारे में भी जानकारी दिया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राम लाल चेरो,ग्राम प्रधान संतोष पासवान, विनोद कुमार, राजेश्वर निषाद, अजय जायसवाल, ईद मुहम्मद ,समीम,कुदुस समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।