Sonbhadra News : मनानी है दीवाली या है जंग की तैयारी....पुलिस ने किया 170 किग्रा अवैध पटाखे का जखीरा बरामद
जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की सख्ती के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पटाखों के अवैध अड्डों पर पुलिस ने रेड मारी, जिसमें करीब 170 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। रामपुर बरकोनिया पुलिस ने 60.

sonbhadra
11:37 PM, October 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की सख्ती के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पटाखों के अवैध अड्डों पर पुलिस ने रेड मारी, जिसमें करीब 170 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। रामपुर बरकोनिया पुलिस ने 60 किग्रा, ओबरा पुलिस ने 90 किग्रा तथा रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 20 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5.35 लाख रुपये है। इससे पहले मंगलवार को भी रॉबर्ट्सगंज से दो क्विंटल पटाखा पकड़ा गया था। दीपावली से ठीक पहले पुलिस की इस कार्यवाही से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध कारोबारी चोरी छिपे पटाखे बेचने को फिराक में है मगर पुलिस उनकी मंशा पर पानी फेर दे रही है।
ज़िले में पुलिस की ज़बरदस्त कार्यवाही देखने को मिली है। आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर एक बड़ा सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य था अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना और त्योहारों के माहौल को ख़राब करने की किसी भी साज़िश को नाकाम करना।
₹2.30 लाख के अवैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार -
पहली कार्रवाई थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने की। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटना में अभियुक्त सराफत अली के घर दबिश देकर 60 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 2.30 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है और अधिक मुनाफे के लालच में पटाखों का अवैध भंडारण कर रहा था।
अवैध पटाखे के भंडारण पर ओबरा पुलिस की रेड -
दूसरी कार्रवाई थाना ओबरा पुलिस ने की। सीओ हर्ष पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मिन्टू कुमार गोयल निवासी सिनेमा रोड चूरी गली, हाल पता आरके एजेंसी डाला रोड गजराज नगर ओबरा के गोदाम पर छापेमारी की। वहां से 5 पेटियों और 2 बोरियों में करीब 90 किलोग्राम अवैध पटाखे (कीमत करीब 2.85 लाख रुपये) बरामद हुए। आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बरामद किया 20 हजार के अवैध पटाखे -
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सुचना पर साईं चौक के पास स्थित नई बस्ती निवासी विष्णु कुमार पुत्र स्व0 विजय बहादुर की दुकान में छापेमारी की, इस दौरान चार पेटीयों में कुल सात किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रूपए बतायी जा रही है।
क्या बोले जिम्मेदार -
वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "त्योहारों के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए जनपद में अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री व भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।"