Sonbhadra news : रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जल जमाव व गड्ढा होने से राहगीरों बढ़ी मुश्किलें
जोगीडीह रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग पर जल जमाव व गड्ढा होने से जर्जर स्थिति हो गया है बरसात में राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं

sonbhadra
4:34 PM, July 20, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । बेलहत्थी गांव के पंचायत भवन से जोगीडीह रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग पर जल जमाव व गड्ढा होने से जर्जर स्थिति हो गया है बरसात में राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं यह मार्ग जोगीडीह ,सजाहवा, टेढ़ीवा,बेलगुड़ी, झरिहा और रजनी आदि गांव के ग्रामीण को आने जाने का मुख्य मार्ग है ।
इस बारे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक रास्तों की सुध नहीं ली गई। द्वारिका प्रसाद,लल्लू सिंह जितेंद्र, उदय सिंह, गुलाब सिंह, ,बाबूलाल खरवार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में ग्रामीणों में बताया कि इस मार्ग की समस्या कोई नई नहीं है ।
बीते कई सालों से उनके गांव की पंचायत व जिला प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले जोगीडीह रेलवे स्टेशन तक गिट्टी बिछाई गई थी उसके बाद मार्ग निर्माण अधूरा ही रहा । ग्रामीण ने बताया कि सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से आने जाने में प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । और पथरीली रोड और उस बरसात हो जाने के कारण गढ्ढा में जल जमाव हो जाता हैं जिसके कारण आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और कितने ग्रामीण गिर कर चोटिल भी हो रहें हैं, कीचड़ होने के कारण गांव में अब मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग को बनवाने की मांग के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है ।