Sonbhadra News : माता-पिता सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्थानीय ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सेंदूर (जरहा) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित माता-पिता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने शिक्षा की देवी माँ सरस्वती.....

sonbhadra
11:50 PM, August 20, 2025
एस0 प्रसाद(संवाददाता)
* जरहा न्याय पंचायत में हुआ कार्यक्रम
म्योरपुर । स्थानीय ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सेंदूर (जरहा) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित माता-पिता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।ब्लाक प्रमुख का शिक्षा विभाग द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र के साथ मोमेंटो भेट किया गया।
इस दौरान मान सिंह गोड़ ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान कभी नहीं मिल पता हैँ जिस प्रकार आप भगवान का पूजा करते हैँ उसी प्रकार गुरु एवं माता पिता की पूजा करना जरुरी हैँ बच्चों के पहले गुरु माता पिता ही होते हैं। उन्हीं के मार्ग दर्शन में बच्चे सिखते हैँ कि हमें किस प्रकार सभी से व्यवहार करना है।घर से बाहर कैसे रहना हैँ । गुरु द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ समाज को कैसे लेकर चलना है, यह बताया जाता है।
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना सिखाना था। यह कार्यक्रम सफल रहा और बच्चों ने अपने माता-पिता का सम्मान करने का संकल्प लिया।
इस दौरान संकुल शिक्षक देवनारायण गुप्ता, छोटेलाल साहू, सहायक अध्यापक सीमा, सुनील कुमार, नूर आलम, अभिषेक सिंह, समाज सेवी सुधीर कुमार, अफजल अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।