Sonbhadra News : परिषदीय स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री को प्रतीकात्मक राखी बांध की भावुक अपील
देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार आज धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में करीब पख़वाड़े भर देश के सैनिकों को राखी भेजने का क्रम लगतार जारी हैं। इसके अलावा देशभर के बहनों, छात्राओं एवं....

सीएम योगी आदित्यनाथ के चित्र को राखी बांधती परिषदीय
sonbhadra
9:55 PM, August 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र । देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार आज धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में करीब पख़वाड़े भर देश के सैनिकों को राखी भेजने का क्रम लगतार जारी हैं। इसके अलावा देशभर के बहनों, छात्राओं एवं बच्चियों द्वारा पीएम एवं सीएम को राखी भेजनें एवं प्रतीकात्मक राखी बाँधने का कार्यक्रम चल रहा हैं। इसी क्रम में आज रक्षाबंधन को दुद्धी स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रतिकात्मक राखी बांधकर जहाँ दीर्घायु होने की कामना की, वहीं विद्यालय मर्जर नहीं करने की भावुक अपील भी की।
परिषदीय विद्यालयों की बच्चियों ने आज दोपहर में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की फोटो रखकर कर चंदन टीका लगाते हुए रक्षासूत्र बाँधा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए दीर्घायु की कामना करते हुए भावुक अपील किया कि आपके शासनकाल में सरकारी स्कूलों कि कायाकल्प की गई जो आज किसी नर्सरी स्कूलों से कम नहीं हैं, हम सब गरीब आदिवासी बच्चे हैं, हम सबके के लिए परिषदीय स्कूल एक वरदान हैं इसलिए हम सब करबद्ध अपील करते हैं कि कम संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को आस-पास के स्कूलों में मर्ज न करके संचालित करते हुए बेहतर बनाया जाय ताकि हम सब गरीब आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकें।