Sonbhadra News : जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, रॉबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज, 52 करोड़ रूपये आवंटित
जिले में रॉबर्ट्सगंज रेलवे क्रासिंग पर जाम से जल्दी लोगों को निजात मिलेगा। रेलवे पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर 52 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया है, जल्द ही ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काम शुरू कर दिया.....

रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम और मिट्टी की टेस्टिंग के लिए बोरिंग करते मजदूर
sonbhadra
8:24 AM, October 23, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में रॉबर्ट्सगंज रेलवे क्रासिंग पर जाम से जल्दी लोगों को निजात मिलेगा। रेलवे पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर 52 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया है, जल्द ही ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे प्रशासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मिट्टी टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है। मिट्टी टेस्टिंग की रिपोर्ट आने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
विद्युतिकरण के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ने से बढ़ा दबाव -
बताते चलें कि रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर स्थित रॉबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर वर्षों से मांग चली आ रही थी, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से ओवरब्रिज बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज अंतर्गत चोपन-चुनार रेलमार्ग का विद्युतीकरण होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा समय में यात्री ट्रेन एवं मालगाड़ी को लेकर करीब 30 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लगातार ट्रेनों के आवागमन के चलते रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर अक्सर गेट (नंबर 37) बंद रहता है। एक ट्रेन गुजरने के बाद जब तक फाटक खुलने के इंतजार में लोग खड़े रहते हैं, तब-तक दूसरी ट्रेन आ जाती है। इससे क्राॅसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
लगन के सीजन में लगता है भीषण जाम -
शासन ने दो साल पहले मिर्जापुर के कलवारी से घोरावल, रॉबर्ट्सगंज होते हुए खलियारी तक मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित किया है। यह बिहार को जोड़ने वाली जिले की मुख्य सड़क है, इस मार्ग पर वाहनों का दबाव रहता है। इसी तरह विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद चोपन-चुनार रेलमार्ग पर ट्रेनाें की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में यात्री ट्रेन एवं मालगाड़ी को लेकर करीब 30 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज बनने से ट्रेनों को गुजारने के लिए बंद क्रासिंग के बाद लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं लगन के दिनों में तो वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यहां लंबे समय से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग चली आ रही है। सांसद छोटेलाल खरवार ने अगस्त में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मिलकर रॉबर्ट्सगंज क्राॅसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने का अनुरोध किया था। इससे पहले भी जनप्रतिनिधि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराए जाने को लेकर पहल की थे। रेलवे प्रशासन ने ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी साथ ही निर्माण कार्य के लिए 52 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कर दी। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। KC कंस्ट्रक्शन कम्पनी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करेगी।
क्या बोले अधिकारी -
वहीं जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि "रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए मिट्टी टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। मिट्टी को लैब में टेंस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। लैब रिपोर्ट के आधार पर ओवरब्रिज निर्माण की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।"