Sonbhadra News : दुर्गम क्षेत्रों के रिक्त उपकेंद्रों पर रोटेशनवाइज नियमित एएनएम की करें तैनाती - सीडीओ
कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) बैठक की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, पंचायती राज...

sonbhadra
11:03 PM, January 16, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) बैठक की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि "दुर्गम क्षेत्रों के रिक्त उपकेंद्रों पर रोटेशनवाइज नियमित एएनएम की तैनाती की जाये, जिससे टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया जा सके। प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये तथा जो कर्मी साफ-सफाई के लिए नियुक्त किया गया है। उसके कार्यों में लापरवाही पायी जाती है तो चयनित एजेंसी को सूचित कर तत्काल हटाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए।विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आयुष्मान कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग, टेली कंसलटेशन आदि में न्यूनतम उपलब्धि वाले कम से कम 20 सीएचओ को प्रतिदिन जनपद मुख्यालय पर प्रात: 10 बजे बुलाकर उनको प्रशिक्षित किया जाये। लक्ष्य के सापेक्ष एएनसी पंजीकरण एवं प्रसव की आशा एवं एएनएम स्तर पर समीक्षा करते हुए स्थिति में सुधार लाया जाये। प्रत्येक माह हुए मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की आडिट कराते हुए लाईन लिस्ट एवं आडिट रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।"
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार राय, डॉ0 गुलाब शंकर राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



