Sonbhadra News : धूमधाम से कार्यक्रम किया और फिर हाथ झाड़कर चल दिए, अब झेल रहे लोग
शादी समारोह खत्म होने के बाद रेलवे मैदान की हालत बदतर हो गयी है। कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक ग्राउंड की सफाई तक नहीं हो सकी है। रेलवे मैदान के आस-पास रहने वाले लोग गंदगी से अजीज आ चुके हैं।

sonbhadra
2:33 PM, December 15, 2025
शान्तनु कुमार/घनश्याम पांडेय
चोपन (सोनभद्र) । यह तस्वीर है चोपन रेलवे मैदान की, जहाँ 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंत्री संजीव गोंड के अलावा सदर विधायक व अधिकारियों की उपस्थिति में 171 जोड़ों की शादी करायी गयी। लेकिन शादी समारोह खत्म होने के बाद रेलवे मैदान की हालत बदतर हो गयी है। कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक ग्राउंड की सफाई तक नहीं हो सकी है। रेलवे मैदान के आस-पास रहने वाले लोग गंदगी से अजीज आ चुके हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वे क्या करें और किससे कहें। ब्लाक स्तर से आयोजित इस कार्यक्रम में साफ - सफाई की जिम्मेदारी किसकी है यह अभी तक तय नहीं हो सका, जिसका नतीजा यह रहा कि अब तक कोई सुधि लेने वाला नहीं। मजे की बात यह है कि प्रशासन खुद स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करता रहा है लेकिन स्वम् आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से लापरवाही देखने को मिल रही है उससे प्रशासन की कार्यप्रणाली व उसकी सोच उजागर हो गयी। लोगों का कहना है कि इसी ग्राउंड पर सुबह - शाम लोग टहलने आते हैं और साथ ही बच्चे भी इसी मैदान में खेलते हैं। लेकिन गंदगी के कारण न बच्चे यहां खेल पा रहे हैं और न लोग टहल पा रहे हैं।



