Gazipur News : नगर पंचायत बहादुरगंज चेयरमैन की पत्नी गिरफ्तार
एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्ता, मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग I.S.-191 का सहयोगी गैंग D-131 की सक्रिय सदस्या निकहत परवीन (नगर पंचायत बहादुरगंज चेयरमैन की पत्नी) को गिरफ्तार किया गया।

gazipur
6:31 PM, December 8, 2025
फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
गाज़ीपुर । थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-18/25 धारा 115(2)/352/351(3)/308(5) बीएनएस व 3(1)द,ध, 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्ता, मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग I.S.-191 का सहयोगी गैंग D-131 की सक्रिय सदस्या निकहत परवीन (नगर पंचायत बहादुरगंज चेयरमैन की पत्नी) को किया गया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-18/25 धारा 115(2)/352/351(3)/308(5) बीएनएस व 3(1)द,ध, 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्ता, मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग I.S.-191 का सहयोगी गैंग D-131 की सक्रिय सदस्या निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी नि0 वार्ड न0-11 दक्षिण मुहल्ला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर (नगर पंचायत बहादुरगंज चेयरमैन की पत्नी) को यूनियन बैंक कासिमाबाद के पास से थाना कासिमाबाद पुलिस के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अपराधी–निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी नि0 वार्ड न0-11 दक्षिण मुहल्ला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।



