Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति ने लगाया फांसी
संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति ने लगाया फांसी

sonbhadra
6:06 PM, March 15, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) ।
◆ संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति ने लगाया फांसी
◆ मृतक नंदू बैगा पुत्र स्व0 मोती बैगा निवासी मारकुंडी की मौत
◆ मृतक अपने ससुराल में विगत 3 वर्षों से रहता था
◆ सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव व दरोगा विपीन राय मय पुलिय बल पहुंचे
◆ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा
◆ जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अघोरी खांस के टोला भीतरी की घटना