Sonbhadra News: सड़क हादसे में बाइक सवार एक घायल, एक की मौत
फ्लाईओवर पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति घायल हो गया दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई ।

sonbhadra
8:30 AM, September 19, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) स्थानीय चौकी क्षेत्र डाला बाड़ी स्थित फ्लाईओवर पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति घायल हो गया दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी मुताबिक चौकी डाला के बाड़ी क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर बीती रात करीब 11:00 बजे सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में एक घायल हो गया दूसरे घायल की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि बाइक सवार डाला से चोपन की तरफ जा रहे थे कि जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया वही दूसरे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को सीएचसी चोपन भेज दिया गया । समाचार लिखे जाने तक घायल और मृतक व्यक्ति शिनाख्त नहीं हो पाई थी। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई ।