Sonbhadra News : ट्रक ट्रेलर डीसीएम पिकअप समेत कुल चार वाहनों की टक्कर में एक चालक घायल,जिला अस्पताल रेफर
हाथीनाला थाना के पास रेणुकूट मार्ग पर सोमवार की सुबह एक ट्रेलर, एक ट्रक, एक डीसीएम और एक पिकअप कुल चार वाहनों की आपस में टक्टर हो गई। जिसमे ट्रक का एक चालक घायल हो गया ।

sonbhadra
6:45 PM, December 22, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
- दुर्घटना के कारण आधे घंटे रहा मार्ग जाम, पुलिस ने कराया बहाल
- रीवा-रांची और वाराणसी-शक्तिनगर को जोड़ने वाला हाईवे रहा जाम
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला थाना के पास रेणुकूट मार्ग पर सोमवार की सुबह एक ट्रेलर, एक ट्रक, एक डीसीएम और एक पिकअप कुल चार वाहनों की आपस में टक्टर हो गई। जिसमे ट्रक का एक चालक घायल हो गया । वाहनों की टक्कर से इस दौरान हाईवे पर करीब आधा घंटा के लिए जाम लग गया । मौक पर पहुंची हाथीनाला थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करवाते हुए यातायात को बहाल कराया गया। हादसे में घायल हुए एक चालक को हाथीनाला थाना पुलिस द्वारा ऐम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजवाया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल ट्रक चालक मऊ निवासी अतुल दुबे (20) पुत्र तेज नारायण दुबे का पैर फैक्चर होना बताया गया गया । जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
थाना हाथीनाला प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि ट्रेलर ,ट्रक, पिकअप और डीसीएम समेत कुल चार वाहनों की टक्कर हुई जिसमें दो वाहन ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना का कारण ओवरटेक था। दुर्घटना में करीब आधे घंटे के लिए यातायात बाधित रहा। क्रेन की सहायता से वाहनों को सड़क किनारे करा कर यातायात को बहाल कराया गया । उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए एक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।



