Sonbhadra News : भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते 8वीं तक के सभी विद्यालय दो दिनों के लिए बंद
जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और चेतावनी के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में कक्षा नर्सरी....

sonbhadra
8:11 PM, December 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और चेतावनी के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का शीत अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 23एवं 24 दिसम्बर को शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और विभागीय योजनाओं जैसे परीक्षा पर चर्चा, यू-डाइस एवं डीबीटी से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
"भीषण ठंड के बीच प्रशासन के इस फैसले से जहां अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है, वहीं शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।"



