Sonbhadra news : एक दिवसीय न्याय पंचायत खेल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित
रेणूका नदी पार आदिवासी क्षेत्र कहा जाने वाला ग्राम पंचायत जुगैल में एक दिवसीय न्याय पंचायत खेल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित किया गया।

sonbhadra
2:27 PM, October 18, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र नाथ पाठक (संवाददाता)
जुगैल/सोनभद्र। रेणूका नदी पार आदिवासी क्षेत्र कहा जाने वाला ग्राम पंचायत जुगैल में एक दिवसीय न्याय पंचायत खेल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव प्रतिनिधि दिनेश यादव ने शुभारंभ किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जुगैल के सभी विद्यालय के बालक-बालिकाओं के खेल कुद प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिए। जैसे कि खेल प्रतियोगिता खो खो, कबड्डी, दौड़ और कई बालक-बालिकाओं खेलाया गया। जिसमें 200 मीटर कि दौड़ में विजेता कम्पोजिट विघालय देवखर कि टीम, उप विजेता कि टीम प्राथमिक विद्यालय जुगैल, खो खो में बालिका वर्ग में विजेता कम्पोजिट विघालय देवखर, उप विजेता कि टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगैल, कबड्डी के विजेता टीम जुगैल U.P.S उप विजेता जोरबा U.P.S बालिका वर्ग कम्पोजिट विद्यालय पिपरा,उपविजेता टीम कंपोजिट विद्यालय,करवनिया,
बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय विजेता कंपोजिट विद्यालय देवखर,उपविजेता कंम्पोजिट विद्यालय करवनिया। जिसमें 200 मीटर की दौड़ में के विजेता उच्च प्राथमिक स्तर (1)सूरज उच्च प्राथमिक जुगैल, (2)फैजान उच्च प्राथमिक देवखर, (3)कमलेश उच्च प्राथमिक जुगैल,और 100 मी कि दौड़ में(1) प्रदीप कम्पोजिट विद्यालय देवखर,(2)विकास कंम्पोजिट विद्यालय देवखर (3)विमलेश कंपोज विद्यालय देवखर,बालिका वर्ग में 200 मी (1)संजू कंपोजिट विद्यालय देवघर (2)किरण कंपोजिट विद्यालय पिपरा,(3)गुनबसिया कंम्पोजिट विद्यालय पिपरा और बालिका वर्ग 100 मीटर की दौड़ मे (1)चंदा प्राथमिक विद्यालय बहेराडाड,(2) शकुंतला प्राथमिक विद्यालय देवखर, (3)रीना प्राथमिक विद्यालय बहेराडाड, 50 मीटर कि दौड़ में (1)खुशबू प्रजापति कंपोजिट विद्यालय पिपरा,(2) चंदा प्राथमिक विद्यालय बहेराडाड,(3)शकुंतला कंपोजिट विद्यालय देवखर, जिसमें न्याय पंचायत का खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के आदिवासी स्कूल के बच्चे हिस्सा लिए और हर्ष उल्लास के साथ खेलते हुए नजर आए। विजेता बालक बालिका को खंड विकास अधिकारी चोपन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस इस कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश राम, आद्याया प्रसाद, आशाय मिश्रा, संजय, अमरजीत, सतीश विनोद, कन्हैया आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।