Sonbhadra News: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
घोरावल क्षेत्र के कन्हारी से पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। वह जरकिन में भरकर शराब ले जा रहा था।

घोरावल मे शराब के साथ बंदी युवक (प्रतीकात्मक फोटो)
sonbhadra
9:12 AM, November 23, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान किया। शुक्रवार को विक्रम निवासी कन्हारी दस लीटर कच्ची शराब जरकिन मे भरकर जा रहा था। गांव के किरहवा तिराहा पर था कि पुलिस की निगाह पड़ते ही वह घबरा कर हटने लगा। चौकी इंचार्ज उभ्भा नवनीत चौरसिया ने उसे गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया।