Sonbhadra news : राम सीता विवाह प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर
आदर्श नगर पंचायत चोपन के प्रीतनगर में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम-सीता विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

sonbhadra
7:10 PM, January 5, 2026
घनश्याम पांडेय/विनित शर्मा (संवाददाता)
चोपन। आदर्श नगर पंचायत चोपन के प्रीतनगर में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम-सीता विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मंगलगीतों के साथ सीता-राम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा।कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने श्रीराम-सीता के विवाह की कथा सुनाते कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा ली कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी राजा- महाराजा को विवाह के लिए निमंत्रण भेजा। वहां आए सभी राजाओं ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली। गुरु की आज्ञा से श्री राम धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ। माता सीता ने जैसे प्रभुराम को वर माला डाली वैसे ही देवतागण उन पर फूलों की वर्षा करने लगे।इस अवसर पर चोपन ही नहीं बल्कि पूरे सोनभद्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
इस दौरान विधान परिषद सदस्य विनित सिंह,विस्व हिंदु रक्षा परिषद राष्ट्रीय महासचिव ओ पी कश्यप, जिला प्रभारी अनिल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत,सुधीर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, संतोष सिंह चंदेल, प्रदीप अग्रवाल, मनीष प्रताप सिंह भोला सिंह, धिरज सिंह,विकास सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष,अनूज सिंह, विकास कौशिक, बबलू सोनी, दीनदयाल सिंह, अनील यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कथाप्रेमी मौजूद रहे|



