Sonbhadra news : डीजल चोरी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने 70 लीटर डीजल, बोलेरो टैंकर किया बरामद
पुलिस ने डीजल चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। चोपन थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लीटर चोरी का डीजल और अपराध में प्रयुक्त एक बोलेरो टैंकर बरामद किया है।

sonbhadra
5:37 PM, December 11, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र। पुलिस ने डीजल चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। चोपन थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लीटर चोरी का डीजल और अपराध में प्रयुक्त एक बोलेरो टैंकर बरामद किया है। यह गिरफ्तारी 11 दिसंबर 2025 को की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में चोपन पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना चोपन में पंजीकृत मु0अ0सं0 447/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के इस मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयसूर्या (उम्र लगभग 20 वर्ष), पुत्र पन्नालाल, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। उसे 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:05 बजे हाइडिल कॉलोनी के पास, चोपन गांव से पकड़ा गया।
जयसूर्या की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया 70 लीटर डीजल और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक बोलेरो टैंकर बरामद किया। इस मामले में एक अन्य वांछित एक अभियुक्त की तलाश जारी है, जिसका पता अज्ञात है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम फेर यादव और हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र शामिल थे।



