Sonbhadra News : सावन के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सावन माह की आखिरी सोमवार को देखते हुए झांकी का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या मैं दर्शनार्थी बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे । कई वर्षों से मनाई जा रही बाबा बर्फानी की भव्य झांकी ।

sonbhadra
8:30 PM, August 4, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । अमरनाथ गुफा की तर्ज पर यूपी के जनपद सोनभद्र के ओबरा स्थित राम मंदिर प्रांगण में बाबा बर्फानी की सुंदर गुफा व झांकी तैयार की गई, सावन माह की आखिरी सोमवार को देखते हुए झांकी का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या मैं दर्शनार्थी बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे । कई वर्षों से मनाई जा रही बाबा बर्फानी की भव्य झांकी का आयोजन इस बार भी किया गया । भव्य झांकी का निर्माण ओबरा के कलाकारों द्वारा हफ़्तों की मेहनत के बाद तैयार कराया गया, दिव्य झांकी की सुंदरता का आकलन इसी से हो जाता है कि झांकी को बाहर से अंदर तक दुर्गम पहाड़, सकरे रास्तों का रूप दिया गया है, जिसमें दर्शनर्थी मुश्किल से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच पाते हैं। गुफा के अंदर घुसते ही ठंड का एहसास जोर शोर से होंने लगता है मानो जैसे कश्मीर की ठंड वादियों में पहुंच गए हो, जो गुफा के अंदर पहुंचते ही ठंड का एहसास कराती हैं, गुफ़ा के अंदर बाबा बर्फानी झांकी के आसपास पूरी तरह से हरे पत्तों से सजाया गया है, बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थी बताते हैं कि बाबा बर्फानी का दर्शन कर बहुत खुशी मिल रही है, उनका कहना है कि जैसे अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लोग जाते हैं उसी तर्ज पर जिले में एकमात्र बाबा बर्फानी की झांकी बनाई जाती है।
बाबा बर्फानी के दर्शन की शुरुआत 2013 में शुरुआत की गई थी। कुछ अलग करने की सोच का नतीजा रहा की आज हमलोगों को बाबा बर्फानी का हर साल दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। अमरनाथ गुफा स्थिति बाबा बर्फानी का दर्शन वहा जाकर भक्त नहीं कर पाते थे। इसीलिए उसी तर्ज़ पर भक्तों के दर्शन के लिए बाबा बर्फानी बनाकर भक्तों को दर्शन कराया जाता है। हज़ारों की संख्या में शिव भक्त बाबा बर्फानी का दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लेते है।