IND/ENG : भारत की ऐतिसाहिक जीत, सिराज केधुंआधार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड धराशायी
सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया की हार को जीत में तब्दील कर दिया। मियां भाई ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

delhi
10:20 PM, August 4, 2025
ओवल के मैदान पर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया है, जो आजतक कभी नहीं हो सका था। टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार थी, लेकिन सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया की हार को जीत में तब्दील कर दिया। मियां भाई ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 से बराबर भी कर दिया।
ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था ।जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर सिमट गई । इस तरह भारत ने इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। इस मैच में टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज मोहमम्द सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जो गेंदबाजी की है वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है ।