Sonbhadra News : 28 जनवरी को शिक्षक करेंगे लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव
दिव्यांग शिक्षकों के इंक्रीमेंट लगाने के आदेश पर लेखाधिकारी के अड़ियल रवैए से शिक्षक भड़क गए हैं। आज उरमौरा स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे.....

बैठक कर रणनीति बनाते शिक्षक......
sonbhadra
10:20 PM, January 24, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दिव्यांग शिक्षकों के इंक्रीमेंट लगाने के आदेश पर लेखाधिकारी के अड़ियल रवैए से शिक्षक भड़क गए हैं। आज उरमौरा स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक कर शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में शिक्षक 28 जनवरी को लेखाधिकारी कार्यालय घेराव से आंदोलन शुरुआत करने पर एकमत दिखे।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि "आधा दर्जन से अधिक दिव्यांग शिक्षक पिछले चार माह से अपने वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद दिव्यांग शिक्षकों का इंक्रीमेंट नहीं लगाए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें सिर्फ कागजी कार्यवाही में उलझाकर बीएसए कार्यालय और लेखाधिकारी कार्यालय के बीच पेंडुलम बना दिया गया। इसे अब प्राथमिक शिक्षक संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। 28 जनवरी को लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।"
बताते चलें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने 4 अगस्त 2023 को लेखाधिकारी को पत्र भेजकर सातों दिव्यांग शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया था लेकिन आदेश के चार माह बीत जाने के बाद भी लेखाधिकारी द्वारा दिव्यांग शिक्षकों इंक्रीमेंट पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने पिछले माह ही लेखाधिकारी कार्यालय घेराव की चेतावनी दी थी लेकिन प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यस्थता कर मामले को हल करने के आश्वासन पर कार्यालय घेराव को रोक दिया गया था लेकिन अब जब बेसिक शिक्षा अधिकारी की मध्यस्थता के बाद भी बात नहीं बनी तो अब शिक्षक अपने हक की लड़ाई लड़ने के मूड में आ चुके हैं।



