Sonbhadra News : श्री रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश तो कार्तिक कोषाध्यक्ष
आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर श्री रामनवमी सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

सोनभद्र
5:43 PM, March 13, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज स्थित हनुमान मंदिर पर आगामी चैत्र नवरात्र पर होने वाले बृहद कार्यक्रम के मद्देनजर श्री रामनवमी सेवा समिति के पदाधिकारी का नवनिर्वाचन हेतु एक बैठक हुई जिसमें श्री रामनवमी सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश रावत, उपाध्यक्ष मनीष मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्रवंशी को सर्व समिति से मनोनीत किया गया।
नए पदाधिकारी को पूर्व अध्यक्ष लव कुश चंद्रवंशी के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा बजरंगबली पर मिष्ठान चढ़कर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
इस मौके पर सन क्लब सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रभात गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता डीसी मद्धेशिया आदित्य गुप्ता अरविंद गुप्ता प्रेम कुशवाहा जितेंद्र शर्मा ओम प्रकाश यादव हर्षित चंद्रवंशी अमरेश केसरी उज्जवल केसरी नीरज गुप्ता अजय गुप्ता और सभी सम्मानित नए पुराने पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।