Sonbhadra News : प्रदुषण, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था सहित बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापारियों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
नगर में बुनियादी समस्याओं जैसे- प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, स्थानीय रोजगार के संकट तथा नगर के मुख्य बाजार से जुड़े विषयों को लेकर आज सोन चेतना सामाजिक संगठन के....

sonbhadra
9:02 AM, December 27, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
ओबरा । नगर में बुनियादी समस्याओं जैसे- प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, स्थानीय रोजगार के संकट तथा नगर के मुख्य बाजार से जुड़े विषयों को लेकर आज सोन चेतना सामाजिक संगठन के बैनर तले सुभाष चौराहा पर नगरवासियों ने सांकेतिक प्रदर्शन एवं जन-चर्चा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के प्रतिनिधि अभिषेक अग्रहरी ने किया। इस दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों वीआईपी रोड, चोपन रोड, पुराना थाना क्षेत्र, जैन मंदिर रोड, सिनेमा रोड, चूड़ी गली सहित अन्य स्थानों के व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर सहभागिता की। सभी नागरिकों ने आपसी सहमति से यातायात को बाधित किए बिना नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से जन चर्चा की।
वहीं मौके पर पहुँचे ओबरा थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने कार्यक्रम समापन के लिए आयोजकमंडल पर दबाव बनाया तो आयोजकर्ताओं के साथ उनकी बहस भी हुई। आयोजक मंडल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग किया गया तथा मुकदमे में फँसाने की धमकी भी दी गई।
वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात, स्थानीय नागरिकों एवं आयोजकों द्वारा उक्त व्यवहार के संबंध में लिखित जन-शिकायतें तैयार कर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र को प्रेषित की गईं। पत्रों के माध्यम से घटनाक्रम का विवरण देते हुए तथ्यों की निष्पक्ष जाँच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि "शिकायत दर्ज कराने का उद्देश्य किसी टकराव को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक गतिविधि के दौरान मर्यादित प्रशासनिक व्यवहार सुनिश्चित करना है। साथ ही, जन-चर्चा में उठाए गए विषयों पर प्रशासन से समयबद्ध संज्ञान लेने की अपेक्षा व्यक्त की गई।"
इस दौरान उपस्थित संजय कुमार गौतम, शुभम पटेल, बृजेश अग्रहरी, मनीष कुमार, रोहित वर्मा, विनय तिवारी, अविनाश जायसवाल, राजेश केसरी, हिफाजत अली, हैप्पी अग्रवाल, ऋषि शर्मा, अनिकेत गुप्ता, रिशु अग्रहरि, कालू गुप्ता, सौरभ जायसवाल, अंकित जायसवाल, अनुराग जायसवाल, बादशाह, अंकित जायसवाल, विशाल जायसवाल, मोंटी, श्री राम अग्रहरि उर्फ ननकू, शिव शंकर अग्रहरी, हैदर अली, शुभम शर्मा व सोनू केशरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।



