Sonbhadra news : चुर्क 24 वर्षों से बोल बम सेवा समिति करते आ रही है भंडारे का आयोजन
बोल बम सेवा समिति की ओर से नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के वार्ड नंबर 5 स्थित लेबर कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया।

sonbhadra
7:41 PM, August 2, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोल बम सेवा समिति चुर्क बाजार का 24 वर्ष पूरा हुआ सावन महीने के अंतिम सोमवार के अवसर पर बोल बम सेवा समिति की ओर से नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के वार्ड नंबर 5 स्थित लेबर कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। बोल बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर संकल्प करवा कर विजयगढ़ दुर्ग से मऊ'धनरौल बाँध 'खैराई गांव होते हुए चुर्क नगर होते हुए रावर्टसगंज' शाहगंज घोरावल शिवद्वार के लिए हजारों की संख्या कांवरियों जला अभिषेक करने के लिए जाते हैं वहीं चुर्क में लेबर कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन और साथ में दवा चाय नहाने के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था की जाती है सभी कांवरिया डीजे पर भक्ति गानों पर नाचते हुए दिखे महिला कांवरिया या पुरुष कांवरिया बच्चे एक और में चलते-चलते जाते हैं कांवरियों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। प्रांगण में भगवान शिव की आकर्षक ढंग से झांकी सजाई गई थी।शुक्रवार की शाम से शुरू भंडारे में देररात तक कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण करके कांवरियें बाबा नगरी शिवद्वार के लिए रवाना हुए भक्तों द्वारा जगह-जगह पर व्यवस्था की जाती है चुर्क नगर के कोल्डिंग व्यवसाय द्वारा कांवरियों को कोल्डिंग और पानी की व्यवस्था चुर्क तिहारी पर कराई गई
विजयगढ़ दुर्ग से लेकर शिवद्वार तक चारों ओर गेरुआ वस्त्र धारण किए कांवरिया ही नजर आ रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के जयंराम वर्मा'दिनेश गौड'मोहन राम'राजेंद्र मौर्य' संतराम'आनंद सिंह' पाचू'मनीष सिंह'आलोक रावत'विजय चौरसिया' प्रदीप अग्रहरि'आदि लोगों ने अपना योगदान दिया। सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव मयफोर्स के साथ जगह- जगह चक्रमण करते रहे।
भक्तों द्वारा जगह-जगह पर व्यवस्था की जाती है
[ चुर्क नगर के कोल्डिंग व्यवसाय
द्वारा कांवरियों को कोल्डिंग और पानी की व्यवस्था चुर्क तिहारी पर कराई गई