Shahjahanpur news : विकास खंड खुटार में भ्रष्टाचार का नया मामला
विकास खंड खुटार में भ्रष्टाचार हो रहे विकास कार्यों पर अधिकारी अंकुश लगाने में पूर्णतः नाकाम हो रहे हैं लगातार सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है।

shahjahanpur
10:04 AM, November 22, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
नाली मरम्मत कराकर निकाला गया नव निर्माण का पैसा
––इंटर लाक निर्माण में लगाई गई पुराने खंजड की रोड़ी और ईंट
खुटार शाहजहांपुर। विकास खंड खुटार में भ्रष्टाचार हो रहे विकास कार्यों पर अधिकारी अंकुश लगाने में पूर्णतः नाकाम हो रहे हैं लगातार सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है ग्राम पंचायत कुइंया में इंटर लाक सड़क बन रही है जिसमें पूर्व में लगे खंजड को उखाड़कर उसकी एजिंग व रोड़ी बनाई गई है जबकि एजिंग में लगी ईंट व रोड में लगी रोड़ी का भुगतान फर्जी बिल लगाकर करा लिया जाएगा।
दूसरी तरफ़ ग्राम पंचायत बेला में एक पुरानी बनी हुई नाली का मरम्मत कार्य कराया गया था जिसका नव निर्माण दिखाकर भुगतान निकाला गया है।
*इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खुटार ने बताया कि ग्राम पंचायत कुइंया में जो इंटर लाक लगवाई गई है उसमें ईंट और रोड़ी का भुगतान नहीं कराया जाएगा यदि एस्टीमेट में नई ईंट और रोड़ी का पैसा दिया गया है और एस्टीमेट के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है तो एस्टीमेट के अनुरूप जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।दूसरी तरफ़ ग्राम पंचायत बेला में हुए नाली निर्माण कार्य के बारे में जानकारी न होने की बात कही है तथा जांच कराने को भी कहा है।*



