Sonbhadra News : अब पटरियों पर नहीं बल्कि रामलीला मैदान में सजेगा साप्ताहिक बाजार
शनिवार को हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। हादसे के बाद बाजार में उत्पन्न भीड़-भाड़ और अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है....

बाजार में घोषणा करते एसओ कमल नयन दुबे व अन्य...
sonbhadra
10:23 PM, November 22, 2025
एस0 प्रसाद (संवाददाता)
• कस्बे में सड़क हादसे के बाद सख्त हुआ प्रशासन, मुख्य मार्ग की पटरियों पर नहीं लगेंगी दुकानें
म्योरपुर । शनिवार को हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। हादसे के बाद बाजार में उत्पन्न भीड़-भाड़ और अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है।
शनिवार को थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने व्यापार मंडल अध्यक्ष और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता कर मुख्य बाजार में पुलिस टीम के साथ पहुंचकर माइक से घोषणा की कि अब प्रत्येक शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार मुख्य सड़क की पटरियों पर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगले शनिवार से बाजार अब रामलीला रोड पर लगाया जाएगा और दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए वहीं स्थान तलाशें।थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यापारी या स्थानीय दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकानें लगाए जाने से जाम की स्थिति पैदा होती है, जिसके कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। अतः प्रतिबंध का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। उन्होंने उम्मीद है कि बाजार के स्थानांतरण से यातायात व्यवस्था सुधरेगी और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
इस दौरान लिलासी चौकी प्रभारी मनोज सिंह, म्योरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशर्फीलाल अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



