Sonbhadra News : अब तंग गलियों और बाजारों में बुलेट बुझाएगी आग
नगर व गांवों की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अब अग्निशमन विभाग फायर बाइक का सहारा लेगा। इसके लिए शासन ने सोनभद्र के अग्निशमन विभाग को एक फायर बाइक दी गई हैं। आधुनिक सुविधा...

फायर बाइक के साथ सीएफओ श्रीराम साहनी...
sonbhadra
6:06 PM, October 24, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दीपावली को देखते हुए दमकल विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। वाहनों की सर्विसिग से लेकर मरम्मत कार्य कराने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे फायर स्टेशन पर मुस्तैद अथवा संपर्क में रहने के उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं। दमकल गाड़ी के चालक से लेकर राहत और बचाव कार्य में अहम रोल निभाने वाले दमकल कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के लिए रवाना होने को कहा गया है। वहीं नगर व गांवों की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अब अग्निशमन विभाग फायर बाइक का सहारा लेगा। इसके लिए शासन ने सोनभद्र के अग्निशमन विभाग को एक फायर बाइक दी गई हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर बाइक आग को फैलने से रोकने में सहायक होगी।
जिले में कई ऐसे गांव व कस्बे हैं, जहां स्थानीय निवासियों ने मार्गों पर अतिक्रमण कर उस पर स्थायी निर्माण कर लिया है। ऐसे में इन गलियों में अग्निशमन वाहनों का पहुंचना असंभव रहता है। इस कारण कई बार छोटी सी चिंगारी पूरे गांव को अपनी जद में ले लेती है। इतना ही नहीं कई गली मोहल्लों में रसोई गैस सिलेंडर आदि से लगने वाली आग को और फैलने से रोकने के लिए दमकल वाहन वहां नहीं पहुंच पाते। इससे जन व धन हानि होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इन व्यस्त व संकरी गलियों में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जाएगा।
ये हैं सुविधाएं -
अब रॉबर्ट्सगंज नगर व आस-पास के गाँवों की गलियों में अगर आग लग गई तो वहां सूचना मिलने के महज 5 मिनट में दमकल विभाग की बुलेट पहुंचेगी। बुलेट में आग बुझाने के लिए 25-25 लीटर के दो फाम केमिकल सिलेंडर लगाए गए हैं। इस फाम केमिकल सिलेंडर से फर्स्ट फायर को कंट्रोल कर बड़े आग के हादसे पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इससे संकरी गलियों एवं बाजारों में लगी भीषण आग बुझाना अग्निशमन विभाग के लिए आसान होगा। इसके लिए अग्निमशन विभाग ने आधुनिक रूप से तैयार की गई नई वाटर मिस्ट रायल इनफिल्ड बाइक को अपने बेड़े में शामिल किया है। यह बाइक एएफएफएफ (एकुबस फिल्म फोर्मिंग फोम) से लैस होगी। अग्निरोधी फोम की बौछारें कर आग पर आसानी से काबू पाया जाएगा। वाटर मिस्ट रायल इनफिल्ड बाइक पुलिस राइडर की तर्ज पर आपातकालीन हार्न व अन्य खास उपकरण से लैस है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्रीराम साहनी ने बताया कि "जिले को एक फायर बाइक मिला हैं। फायर बाइक पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम करेंगे।"