Sonbhadra News : चोपन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का तबादला, अखिलेश सिंह ने संभाला कार्यभार
नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, जो चोपन नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे, को शासन द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया है।

sonbhadra
7:58 PM, January 7, 2026
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, जो चोपन नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे, को शासन द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं शासन के निर्देश पर नगर पंचायत डाला के अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह को चोपन नगर पंचायत एवं ओबरा नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके क्रम में बुधवार को अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने नगर पंचायत चोपन पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली और सभासदों ने अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह का स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगर पंचायत के विकास कार्यों को गति देना, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए अधिशासी अधिकारी के सहयोग से चोपन नगर पंचायत विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। वहीं अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत चोपन एवं ओबरा में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था सहित नगर की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान सभासद दिव्यविकास सिंह,सलीम कुरैशी,अनिकेत रावत,नरेश यादव,सुशील कुमार,नागेंद्र यादव, रामपरीखा विश्वकर्मा,अनिल जायसवाल, पंकज बिंद, लिपिक अंकित पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



