Sonbhadra News : बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रिहन्द बांध के खोले गए 5 फाटक
पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर बढ़ने पर एक बार फिर बांध के तीन फाटक खोल दिए गए हैं ।

sonbhadra
10:36 PM, August 4, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर बढ़ने पर एक बार फिर बांध के तीन फाटक खोल दिए गए हैं, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को बांध का जलस्तर 869.1 फीट पहुंचने के बाद सुबह 10:30 बजे बांध का एक फाटक खोला गया । Vवहीं दोपहर 1 बजे तक दो फाटक और खोल दिए गएl अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीनों फाटकों को 16 फीट खोलकर जल निकासी की जा रही हैl इस वर्ष बांध के फाटक दूसरी बार खुले हैं जुलाई माह में ही बांध का जलस्तर 868 फीट पार करने के बाद बांध का एक फाटक खोल दिया गया था, 24 वर्षों बाद बांध का फाटक जुलाई में खुला थाl चार दिनों तक खुले रहने के बाद फाटक को बंद कर दिया गया था, फाटक बंद करने के समय बांध का जलस्तर 867.8 फिट पहुंच गया था परंतु मात्र दो दिनों के बाद ही बांध का जलस्तर एक बार फिर 869 फीट पार हो गया तो बांध के फाटक खोल दिए गएl अधिशासी अभियंता ने बताया कि बांध पर बनी सभी 6 टरबाइनें भी चलाई जा रही हैं और तीन फाटकों को खोलकर कल 47 हजार क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है उन्होंने बांध के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है और पानी के आसपास ना जाने की अपील की हैl उन्होंने कहा कि रविवार की रात बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के कारण अभी पानी तेजी से आ रहा है इसलिए बांध के तीन फाटकों को खोलकर पानी निकासी की जा रही हैl