Sonbhadra News : अब पांच वर्षों के लिए होगा हॉस्पिटलों का पंजीकरण व नवीनीकरण
9:25 AM, May 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अब क्लीनिकों और 50 बेड से कम क्षमता के अस्पतालों का पंजीकरण पांच साल के लिए होगा। इसके लिए शासन ने सीएमओ को पत्र भेज दिया है। हालांकि, अस्पतालों को मुख्य द्वार पर 15 वर्गफीट के पीले बोर्ड पर हिंदी में काले अक्षर से पूरी जानकारी लिखनी होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, संचालक का नाम, बेड संख्या, औषधि पद्धति, सेवाएं व स्टाफ का विवरण शामिल होगा।