Sonbhadra News : अब जिले में 70 साल से ऊपर के सभी वृद्धजनों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
जिले के 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग जिनका अभी तक किसी कारणवश आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका है उन्हें धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया गया है....

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार
sonbhadra
6:11 PM, November 8, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग जिनका अभी तक किसी कारणवश आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका है उन्हें धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया गया है। जिसमें पांच लाख रुपए तक की निः शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में भर्ती होने के उपरांत दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "जिले के 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग जिन्हें अभी तक आयुष्मान भारत योजना के किसी भी कार्यक्रम जैसे सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, अंत्योदय अन्न योजना या पात्र गृहस्थी 6 या 6 से अधिक परिवार वाले सदस्य की सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था। वह अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप से स्वपंजीकरण माध्यम से अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय या किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी अस्पताल में आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बुजुर्ग किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी अस्पताल में वैसे ही सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी को पूर्व में शामिल किया गया था। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है, साथ ही आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक किया गया है। उसे भी अपने साथ ले जाना होगा जिससे मोबाइल ओटीपी के माध्यम से उनका कार्ड वेरीफाई किया जा सके और ईकेवाईसी करते हुए उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड दिया जा सके।"
कहां और कैसे बनेंगे आयुष्मान कार्ड -
सीएमओ ने बताया कि "70 वर्ष से अधिक सभी वृद्धजन स्वपंजीकरण विधि से आयुष्मान ऐप के सहायता से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रथम तल पर स्थित आयुष्मान भारत कार्यालय या किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के पास जाकर वह अपना आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकते हैं। इसके अलावा सभी जन सेवा केंद्रों एवं पंचायत सचिवालय के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी वृद्धजन पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड केवाईसी करवा सकते हैं।"
जानकारी के लिए कहां करें संपर्क -
इस संबंध में अगर किन्हीं को अधिक जानकारी चाहिए तो वह 14555 अथवा 180018004444 पर कॉल करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रथम तल पर स्थित आयुष्मान भारत कार्यालय से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।