Sonbhadra News : बढ़ौली गोलीकांड में नया मोड़, पीड़ितों ने लगाया दबंगों पर गोली मारने के बाद सादे स्टाम्प पेपर पर अगूंठा लगवाने का आरोप
आज आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत और भीम आर्मी के जिला संयोजक संदीप बौद्ध के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बढ़ौली गोलीकांड के पीड़ित देवकी अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे.....

गोलीकांड के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते पीड़ित, आसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्तागण.....
sonbhadra
5:17 PM, July 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• पीड़ित ने आरोपियों पर पुराने जमीनी विवाद में गोली मारने का लगाया आरोप
• आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
• आजाद समाज पार्टी ने उठाए सवाल, आखिर जमीनी विवाद में कब तक गोली खाते रहेंगे दलित
सोनभद्र । आज आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत और भीम आर्मी के जिला संयोजक संदीप बौद्ध के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बढ़ौली गोलीकांड के पीड़ित देवकी अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा पीड़ित के ग़रीबी का हवाला देते हुए उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
65 वर्षीय पीड़ित देवकी ने बताया कि "आरोपियों के साथ उसका पुराना जमीनी विवाद चल रहा था और जमीनी विवाद को लेकर गत 28 जुलाई की रात 1.30 बजे के आस-पास को भूमि को हड़पने तथा जान से मारने के नियत से ग्राम गोरारी के पंकज पाण्डेय पुत्र रामविलास पाण्डेय व बढ़ौली निवासी अनिल चौबे पुत्र रामसकल चौबे, प्रिंस चौबे पुत्र मुन्ना चौबे हथियार लेकर उसके घर में घुसे और उसको उठाकर उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपियों ने उससे घायलावस्था में सादे स्टाम्प पेपर और कागज़ पर उसका अंगूठा लगवा लिया और मौके से फरार हो गए।"
वहीं आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि "आखिर जमीन के लिए कब तक दलित गोली का शिकार होते रहेंगे हालांकि बढ़ौली गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जमीन हड़पने की नियत से सादे स्टाम्प पेपर पर अंगूठा लगवाने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई साथ ही पीड़ित गरीब परिवार का व्यक्ति है और अपना इलाज कराने में असमर्थ है इसलिए सरकार की तरफ से पीड़ित दलित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है।"
इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल राव, अरुण कुमार, ऋषिराज, हीरालाल, रामवृक्ष गंगा राव, रामसूत, राकेश कुमार, बद्री प्रसाद, गोलू जाटव, रमाशंकर, चंदन कुमार भारती, गुड्डी, गंगा, बेईल, प्रभावती, परमेश्वर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।