Sonbhadra News : सिविल बार एसोसिएशन चुनाव की अधिसूचना जारी,4 अप्रैल को मतदान व मतगणना
सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2025-26 की चुनाव की अधिसूचना सोमवार को विधिवत जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होते ही बार मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।

sonbhadra
7:05 PM, March 24, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2025-26 की चुनाव की अधिसूचना सोमवार को विधिवत जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होते ही बार मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।सोमवार को दोपहर बाद अधिसूचना जारी करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी/एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि 25 व 26 मार्च को नामांकन पत्रों की बिक्री तथा दाखिला होगा। वहीं 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी एवं आपत्ति ली जाएगी, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी तथा 29 मार्च को वैध उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।सहायक चुनाव अधिकारी रामेश्वर तिवारी, छोटेलाल, संतोष कुमार अग्रहरि एवं प्रहलाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव सहित अन्य पदों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। बताया कि इस बार करीब 125 से 130 अधिवक्ता मतदाता मतदान कर सकते हैं।उधर चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बार सभागार मे सरगर्मी बढ़ गई और संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी गोलबंदी मे जुट गए हैं। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सचिव पद पर इस उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती हैं।अध्यक्ष पद हेतु कई संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे जुट गए हैं और बार हित मे समर्थन की मांग करने लगे हैं।