Sonbhadra News : नव विवाहित ने घर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के न्यू मार्केट निवासी एक नव विवाहिता ने गुरुवार की सुबह घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है कार्रवाई में जुट गई ।
sonbhadra
5:06 PM, March 6, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) l पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के न्यू मार्केट निवासी एक नव विवाहिता ने गुरुवार की सुबह घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैl
पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आस्था पत्नी कुश निवासी न्यू मार्केट की शादी चार दिनों पूर्व शक्तिनगर स्थित ज्वाला मुखी मंदिर में हुई थी, लड़की मध्य प्रदेश के बैढ़न की रहने वाली थीl चार दिनों तक सब कुछ सामान्य चल रहा था गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे जब विवाहिता के कमरे को खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुला, काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी लाश अंदर एसबेस्ट्स सीट के लिए लगे पाइप के सहारे लटक रही थीl घटना की सूचना घर वालों ने पुलिस को दीl विवाहिता के पति कुश व अन्य घर वालों का कहना था कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था और लड़की की छोटी बहन भी उसके साथ में ही आई हुई थी, वह भी घर में ही मौजूद थी, इसके बावजूद उसने कैसे और किन परिस्थिति में फांसी लगा ली, इसका पता नहीं चल सका हैl पुलिस ने शव को को कब्जे में ले लिया है और घटना की सूचना उसके मायके वालों को दे दी गई है पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैl