Sonbhadra news : सोन इको प्वाइंट के समीप झाड़ियां के बीच मिली नवजात बच्ची, फैली सनसनी
झाड़ियां के बीच में एक नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनकर सोन इको प्वाइंट के पास के लोग झाड़ियां के बीच पहुंच कर देखा तो एक नवजात बच्ची का मुंह बांधकर झाड़ियां में फेंका गया था,

sonbhadra
11:53 AM, October 28, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी घाटी के इको प्वाइंट के समीप झाड़ियां के बीच में एक नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनकर सोन इको प्वाइंट के पास के लोग झाड़ियां के बीच पहुंच कर देखा तो एक नवजात बच्ची का मुंह बांधकर झाड़ियां में फेंका गया था, जिसको देखकर लोगों ने डायल डायल 112 पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने नवजात बच्ची को वहां से सुरक्षित लेकर जा कर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया, जहां पर नवजात बच्ची को स्वस्थ बताया जा रहा है। नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही ऐसी कलयुगी मां को लेकर तमाम प्रकार की बाते कर रहे है और कलयुगी मां को कोस रहे हैं।



