Sonbhadra News : LLB छात्र के मौत मामले में नया मोड़, प्रेमिका व दोस्त पर FIR दर्ज
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली निवासी LLB के छात्र की फाँसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और दोस्त पर केस दर्ज कर जाँच में जुटी गयी है। मृतक अपने दोस्त और प्रेमिका.....

sonbhadra
8:39 AM, March 16, 2025
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली निवासी LLB के छात्र की फाँसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और दोस्त पर केस दर्ज कर जाँच में जुटी गयी है। मृतक अपने दोस्त और प्रेमिका के बीच नजदीकी बढ़ने से आहत था।
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के ददरी बंधा थाना लालगंज निवासी प्रवीण सिंह अपने परिवार के साथ राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली ईदगाह के सामने स्थित मकान पर रहता था। जो अमेजोन कार्यालय में कार्य करने के साथ ही वकालत की पढ़ाई करता था। गत 24 फरवरी क़ो उसके परिवार के लोग कुंभ नहाने गए थे, इसी बीच दोपहर में उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर परिजनों ने एक युवती और उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृ़तक के छोटे भाई पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि "उसके बड़े भाई का पिछले एक साल से काली मंदिर भलुआ टोला ओबरा निवासी रोमी सिंह से प्रेम संबंध चला आ रहा था। इसी दौरान कुछ दिनों पहले से रोमी ने उसके भाई को धोखे में रखकर उसके दोस्त ओरगाई निवासी हार्दिक पांडेय से प्यार करने लगी, जिससे प्रवीण सिंह काफी आहत था। अपनी प्रेमिका और दोस्त से मिले इस धोखे से वह कुछ दिनों से बहुत परेशान चल रहा था, मृतक के मोबाइल में काफी चैट मौजूद है।"
पुलिस ने कथित प्रेमिका रोमी सिंह व उसके दूसरे प्रेमी और मृतक के दोस्त हार्दिक पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।