Sonbhadra News : नम आंखों से सेवानिवृत्त शिक्षको को दी गयी विदाई
बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय अमौली 1 पर बहुआर न्याय पंचायत के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय खचार का विदाई सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम सपन्न हुआ ।

सेवानिवृत्त शिक्षको को विदाई समारोह में शामिल शिक्षक
sonbhadra
5:47 PM, April 9, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय अमौली 1 पर बहुआर न्याय पंचायत के सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रय सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय अमौली 1 एवं रामबृक्ष सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय खचार का विदाई सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम सपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज के खण्ड़ शिक्षा अधिकारी धनन्जय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर न्याय पंचायत के वरिष्ठ शिक्षक कमलेश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया एवं कहां
कि इस विदाई से एक तरफ कष्ट की अनुभूति हो रही है तो दूसरी तरफ खुशी भी कि आप दोनों सर सकुशल सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत होकर अब अपना पूरा समय घर परिवार एवं समाज को देंगे, जो समय परिवार को नहीं दे पा रहे थे अब पूरा देंगे । हम सभी की ईश्वर से ही प्रार्थना है कि आप लोग सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें और आप सबका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हम सबको प्राप्त होता रहे । मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र शुक्ला उनके कार्यों की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की कामना । खण्ड़ शिक्षा अधिकारी धनन्जय कुमार सिंह ने विद्यालय में उनके योगदान को सराहा । विमल मिश्रा, वंदना चौधरी समेत कई शिक्षको ने अपने विचार व्यक्त कर इनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना और उत्तम स्वस्थय की कामना किये। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया गया । अंत मे सभी अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने किया एवं इस मौके पर अपने अश्रु को रोक नही पायी । साथ बिताए पल को याद किया।कार्यक्रम का संचालन रश्मि द्विवेदी ने किया । इस मौके पर क्वालिटी कोऑर्डिनेटर रॉबर्ट्सगंज वरुण त्रिपाठी, समाजसेवी आशुतोष शुक्ला एवं वरिष्ठ शिक्षक श्यामलता सिंह,रीता जायसवाल, विनोद यादव, संजीव द्विवेदी मनीष शर्मा,कमलेश कुमार, दिव्याकांत, मधुलता गौड़, अरुण देव पांडेय,अनामिका आंचल, उषा रानी, सरिता जैसवार, मोहम्मद गौस, मोहम्मद आरिफ, राजेश यादव, सुषमा, ममता कुमारी, आरती, रीता पांडेय अभिषेक सोनकर, अजीत, सुरेंद्र त्रिपाठी समेत सैकड़ों शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे।