Sonbhadra News : NCTE एक्ट 2017 में पुनः संशोधन करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा सदर विधायक को ज्ञापन
उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज सदर विधायक को ज्ञापन सौंप NCTE एक्ट 2017 में पुनः संशोधन करने की मांग को लेकर......

सदर विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षकगण....
sonbhadra
8:27 PM, September 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों के साथ सदर विधायक भूपेश चौबे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित आभार पत्र सौंपा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ भारत सरकार से शिक्षकों के हित में निर्णय लेते हुए NCTE एक्ट 2017 में यथोचित पुनः संशोधन करने की मांग की।
इस दौरान संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय ने बताया कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET की अनिवार्यता से मुक्त रखने के लिए एवं शिक्षक हित की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पुनः विचार याचिका दाखिल करने का प्रदेश सरकार की तरफ से लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आशा करता है कि प्रदेश सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय में हम सभी शिक्षकों की पैरवी मजबूत ढंग से करेगी। वहीं पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि भारत सरकार शिक्षकों के हित में निर्णय लेते हुए NCTE एक्ट 2017 में यथोचित पुनः संशोधन करे।
इस दौरान जिला संरक्षक जयप्रकाश राय, महामंत्री हुकुम चंद्र, जिला प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष अमित चौबे, शशांक चौबे, नवीन गुप्ता, संगठन मंत्री दिलीप सिंह, अभिषेक यादव, पंकज पांडेय, प्रचार मंत्री मोहित लांबा, मनीष शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।