Sonbhadra News : 14 केंद्रों पर आयोजित होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बुधवार को डीआईओएस कार्यालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी....

sonbhadra
11:38 PM, December 10, 2025
आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बुधवार को डीआईओएस कार्यालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी गई।
इस दौरान डीआईओएस जयराम सिंह ने बताया कि "प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिले के 14 केंद्रों पर होनी है। कक्षा-6 की 80 सीटों के लिए 5700 से अधिक दावेदार हैं। प्रशिक्षण सत्र में सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित गैर-गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।साथ ही साथ डीआईओएस जयराम सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, अनुशासन और उच्च स्तर की शुचिता के साथ संपन्न कराएं।"
वहीं परीक्षा प्रभारी बी0के0 सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों व पर्यवेक्षकों को परीक्षा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी।
इस माैके पर पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर के प्राचार्य अंशुमान सिंह, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह, आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह मौजूद रहे।



