Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22 को
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में कल 22 मार्च को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी विभिन्न तकनीकी और शैक्षिक पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विषयों को शामिल करेगी।

sonbhadra
2:24 PM, March 21, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में कल 22 मार्च को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी विभिन्न तकनीकी और शैक्षिक पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विषयों को शामिल करेगी। संगोष्ठी छात्रों को नए दृष्टिकोण और विचारों से अवगत कराएगी। संगोष्ठी के समन्वयक एवं विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों और शोधकताओं को अपना ज्ञान विस्तारित करने व नए विचारों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इस तरह के कार्यक्रम के प्रोत्साहन और सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी. एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ हिमांशु कटियार का आभार व्यक्त किया। देशभर से अब तक लगभग सैकडो शोध पत्र प्रकाशन हेतु प्रेषित किया गया है इस संगोष्ठी में अतिथि व्याख्याताओं द्वारा संबोधन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर केएस वर्मा निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर,प्रोफेसर ए0के0 चौहान,राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा, प्रोफेसर विजेंदर सिंह आईआईआईटी इलाहाबाद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया सचिव डाॅ. विकास तिवारी ने सlझा की हैl