Sonbhadra News : चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन ने सौंपा सीएमओ को ज्ञापन
आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुलाक़ात कर एनएचएम कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा...

sonbhadda
10:46 PM, January 8, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुलाक़ात कर एनएचएम कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि "सभी कर्मचारियों का वेतन बिल 28 तारीख तक स्टेट पर भेज दिया जाए जिस हेतु मिशन निदेशक महोदया का पत्र भी भी जारी हुआ है जिससे कर्मचारियों को समय से मानदेय प्राप्त हो सके, कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध जिला स्तरीय होने वाली जीआरसी की बैठक को जल्द से जल्द कराया जाए, संघ के पदाधिकारी के कार्यों को करने हेतु संघ भवन हेतु एक सरकारी भवन उपलब्ध कराया जाए, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं एएनएम के लंबित पीबीआई एवं टीबीआई का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये, आरबीएसके टीम हेतु संचालित होने वाली गाड़ी को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके जिससे आरबीएस के कर्मचारियों द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग ज्यादा से ज्यादा कर उपचारित कराया जा सके।"
उन्होंने चेताया कि "यदि सभी मांगें नहीं मानी गई तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। "
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, संदीप कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



