Sonbhadra News : लॉयल्टी बोनस देने सहित विभिन्न मांगों क़ो लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ ने सौंपा सीएमओ क़ो ज्ञापन
आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा....

सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते संविदा स्वास्थ्यकर्मी...
sonbhadra
4:08 PM, March 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि "तीन व पांच वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों क़ो लॉयल्टी बोनस दिया जाए, पिछले एक वर्षों से जनपद स्तर पर कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं की निस्तारण के संबंध में गठित सीआरसी की बैठक जल्द से जल्द कराई जाए, पिछले एक वर्ष से मातृत्व अवकाश का पत्र देने का बावजूद म्योरपुर ब्लॉक मे कार्यरत एएनएम का रोका गया पांच माह का मानदेय दिया, चोपन ब्लाक में कार्यरत एएनएम का बगैर किसी पूर्व सुचना के रोके गए दो से पांच दिन का मानदेय क़ो दिलवाया जाए।"
इस दौरान रेनू कुमारी, आरती राय, सोनम, आरती सिंह, ज्योति भारती, गरिमा कुमारी, रिंकू कुमारी, अखिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, पंकज कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।