Sonbhadra News :दुबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर नंदलाल गुप्ता का दुद्धी में जोरदार स्वागत,ढोल नगाड़े सहित खूब हुई आतिशबाजी
भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा नंदलाल गुप्ता को दुबारा सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के दुद्धी मंडल सहित विंढमगंज,म्योरपुर,बभनी,शक्तिनगर आदि क्षेत्रों में

दुद्धी में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल का स्वागत करते हुए
sonbhadra
9:00 PM, March 18, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा नंदलाल गुप्ता को दुबारा सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के दुद्धी मंडल सहित विंढमगंज,म्योरपुर,बभनी,शक्तिनगर आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान खूब ढोल नगाड़े बजे और जमकर आतिशबाजी भी हुई।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरजस्त उत्साह रहा।स्वागत की कड़ी में दुद्धी बार एसोशिएशन एवं सिविल बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। देर शाम जिलाध्यक्ष ने श्री बंशीधर मंदिर का दर्शन पूजन किया।
इस दौरान एसटी/एससी उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार,रामनिवास तोमर, रामेश्वर राय,श्रवण गौड़, रंजना चौधरी, कमलेश मोहन, दिलीप पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष दीपक शाह,सुरेंद्र अग्रहरि सुमित सोनी,प्रेम नारायण सिंह, अंशुमन राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।