Sonbhadra news : न.प. ईओ पर सफाईकर्मी ने लगाया जूता से मारने की धमकी देने का आरोप, कर्मचारियों ने काम रोका
अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर एक सफाई कर्मचारी विशाल ने जूता मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

sonbhadra
5:41 PM, August 8, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
◆ ईओ ने बताया समय पर ड्यूटी पर कर्मचारी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करने पर लगाया जा रहा है गलत आरोप
डाला (सोनभद) नगर पंचायत डाला बाजार के अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर एक सफाई कर्मचारी विशाल ने जूता मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
।
ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए सफाई कर्मी विशाल के समर्थन में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारी शुक्रवार की सुबह डाला शहीद स्थल पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए में नगर में साफ सफाई का काम बंद कर दिया गया।
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरे नगर पंचायत में साफ-सफाई का काम ठप हो गया था, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा फुलावंती कुमारी ने हस्तक्षेप किया। अध्यक्षा और ईओ अखिलेश सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय पर सभी कर्मचारियों से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया गया और समझाने-बुझाने पर सभी कर्मचारी काम पर वापस लौट गए, जिससे नगर की साफ-सफाई का काम फिर से शुरू हो सका।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आज सुबह में नगर के साफ सफाई का निरीक्षण करने के लिए निकाला तो कर्मचारी फील्ड में नहीं मिले जो देर से पहुंचे जिसको लेकर मैने कर्मचारी पर नाराजगी प्रकट किया। मेरे नाराजगी प्रकट करने पर कर्मचारी नाराज हो गए थे वह मेरे कर्मचारी हैं उनसे बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया है ।