Sonbhadra News : दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष को बीआरसी स्थित परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने बाँधी राखी
दुद्धी बीआरसी स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने आज शुक्रवार को दुद्धी चेयरमैन सहित अध्यापकों को राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की। बच्चों ने एक -एक करके नगर पंचायत

sonbhadra
7:56 PM, August 8, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी बीआरसी स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने आज शुक्रवार को दुद्धी चेयरमैन सहित अध्यापकों को राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की। बच्चों ने एक -एक करके नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को राखी बांधकर चंदन टीका लगाया और दीर्घायु होने की कामना किया। चेयरमेन कमलेश मोहन ने बच्चो को आशीर्वाद स्वरूप 1100 रूपये भेंट किया।अध्यापक शैलेश मोहन ने बताया कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कंपोजिट स्कूल व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा आज रक्षाबंधन का पर्व चेयरमैन कमलेश मोहन को राखी बांधकर मनाई गई। बच्चों ने चेयरमैन सहित अध्यापकों को राखी बाँधी।